Fri. Oct 11th, 2024

भारी बारिश ने उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कर्णप्रयाग के गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से दो लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लोग हैदराबाद के रहने वाले थे। कर्णप्रयाग में संगम घाट भी जलमग्न हो गया है। नदियां उफान पर हैं।

दूसरी ओर, भाबर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण पौड़ी हाईवे कई बार बाधित हो रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण शनिवार को पौड़ी-श्रीनगर मार्ग पर कृषि विभाग के पास सड़क का तटबंध टूटने से यहां खड़े चार से पांच दोपहिया वाहन मलबे में दब गए।

वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से देहरादून आ रही एलायंस एयर की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट को सुबह 8:45 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था। यह फ्लाइट देहरादून के आसमान में पहुंची, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट खाली हाथ दिल्ली लौट आई। इससे पहले एक फ्लाइट और बाद में कुछ अन्य फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरीं।