Fri. Oct 11th, 2024

दून में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत पर बुधवार देर शाम डीएम सविन बंसल खुद गाड़ी चलाकर ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने शराब खरीदी तो उनसे 20 रुपये अधिक वसूले गए। उन्होंने मौके पर आबकारी अधिकारी को बुलाया। दुकान संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उधर, डीएम के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों ने जिले भर में अभियान चलाया तो ओवररेटिंग पाई गई। डीएम सविन बंसल ने बताया कि काफी समय से उन्हें ओवररेटिंग और रेट प्रदर्शित न करने की शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर वह ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे। कतार में लगकर उन्होंने शराब खरीदी तो उन्हें 660 रुपये की बोतल 680 रुपये में दी गई। उधर, एडीएम जय भारत सिंह ने जाखन की दुकान पर छापा मारा, जहां ओवररेटिंग पाई गई। एसडीएम हरिगिरी चूना भट्टा की दुकान पर पहुंचे, यहां भी ओवररेटिंग पाई गई। प्रबंधक ने माफी मांगी।

डीएम सविन बंसल खुद गाड़ी चलाकर ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे

डीएम के निर्देश पर एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम हर गिरी, शालिनी नेगी ने दुकान पर छापा मारा तो न सिर्फ ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलीं, बल्कि लोगों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से ओवर रेटिंग और अभद्रता की भी शिकायत की। उन्होंने कई सेल्समैन के व्यवहार की भी शिकायत की।