अल्मोड़ा जिले में बाहरी लोगों की जमीन खरीद-फरोख्त की जांच के बाद अब नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रशासन ने तय समय में तय शर्तों के तहत जमीन का उपयोग न करने वालों की सूची तैयार कर ली है। इनमें मशहूर सिने स्टार मनोज बाजपेयी के अलावा कई उद्योगपतियों के नाम भी शामिल हैं।
प्रदेश में भूमि कानून की मांग के बीच पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला प्रशासन को बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही जमीन खरीदने के लिए तय शर्तों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके तहत अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीद का डाटा तैयार कर 23 लोगों की सूची बनाई है। इनमें से 11 के नाम सार्वजनिक भी कर दिए गए हैं।
योग और ध्यान के लिए खरीदी थी 15 नाली जमीन
सिने स्टार मनोज बाजपेयी ने वर्ष 2021 में लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट में 15 नाली जमीन खरीदी थी। उस समय उन्होंने कहा था कि वह इस जमीन का उपयोग योग और ध्यान केंद्र बनाने में करेंगे। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने तय शर्तों के अनुसार जमीन का उपयोग नहीं किया है। सूची में कई अन्य लोग भी हैं, जिन्होंने तय शर्तों के अनुसार जमीन का उपयोग नहीं किया है।