Mon. Nov 4th, 2024

रुद्रप्रयाग जिले के असल नेगी का चयन दिल्ली में हुआ है। मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के क्यूडी खरपटियाखाल निवासी अंसल नेगी को बिना कोचिंग के ही दिल्ली में प्रवेश मिल गया है। असल देवी वर्तमान में गंगानगर अगस्त्यमुनि में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, उनके पिता भरत सिंह नेगी सरकारी सेवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता शारदा देवी अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर-गंगानगर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। असल नेगी ने इसी वर्ष अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर-गंगानगर से पैगाम परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और अब समाजवादी में 5000वीं रैंक प्राप्त कर असल नेगी ने दिल्ली में प्रवेश पा लिया है।

अंशुल नेगी ने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। इतना ही नहीं 12वीं की परीक्षा देने के बाद अंसल ने सगाई मेन का पेपर दिया था जिसमें उन्हें सफलता मिली है। असल का कहना है कि सफलता के लिए अंक नहीं होते बल्कि कड़े अनुशासन और समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करना ही सफलता की कुंजी है। असल की मां का कहना है कि असल का बचपन से ही वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने का सपना था, इसलिए उसने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। असल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने उसे हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।