ऐसा लग रहा है मानो काफी दिनों से पड़ रही गर्मी ने पृथ्वी को थोड़ा आलसी बना दिया है। पृथ्वी आज सूर्य की परिक्रमा करते हुए अपनी सबसे धीमी गति से चलेगी। आज 6 जुलाई को अपनी अण्डाकार कक्षा में सूर्य की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी सूर्य से अपनी सबसे दूर की दूरी पर पहुंच जाएगी। अपसौर (एफ़ेलियन) की यह घटना साल में एक बार होती है, जब पृथ्वी सूर्य से अपनी सबसे दूर की दूरी पर होती है।
इस दौरान पृथ्वी सूर्य से 152 मिलियन किमी दूर होती है। इसके विपरीत अपसौर (एफ़ेलियन) स्थिति में पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है, जब पृथ्वी सूर्य से 147 मिलियन किमी दूर होती है। आम तौर पर पृथ्वी 3 जनवरी के आसपास सूर्य के सबसे निकट होती है और जुलाई के पहले सप्ताह में सबसे दूर होती है। इन अवधियों के दौरान पृथ्वी की सूर्य से दूरी में लगभग 50 लाख किमी का अंतर होता है।