उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है। इसके साथ ही नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वरिष्ठता सूची में अगला नाम 1992 बैच के आईएएस आनंद वर्धन का है, जिन्हें केंद्र में भी पैनल में रखा गया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह यहीं सेवाएं देंगे। उनके बाद प्रमुख सचिव एल फैनई और आरके सुधांशु का नाम भी वरिष्ठता सूची में शामिल है।
दरअसल, मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार छह महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है। उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। तीसरी बार एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम है। खुद सीएस रतूड़ी भी इच्छुक नहीं दिख रही हैं। उन्होंने हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन किया है। उनके जाने के बाद खाली पद को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है।
मुख्य सचिव बनने के लिए न्यूनतम 30 साल की सेवा अवधि होनी चाहिए। वरिष्ठता के मामले में 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्धन ही इस मानदंड को पूरा करने वाले एकमात्र अधिकारी हैं। हाल ही में उनका चयन केंद्र में सचिव पद के लिए हुआ है। हालांकि उनका कहना है कि वह यहीं काम करेंगे। फिलहाल आनंद बर्धन अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
वरिष्ठता क्रम में 1997 बैच के प्रमुख सचिव एल फैनई और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु भी हैं। वे अभी अपर मुख्य सचिव पद के लिए पात्र नहीं बन पाए हैं। सरकार के पास विकल्प बहुत सीमित हैं। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक अगले मुख्य सचिव का नाम सामने आ जाएगा।