पौड़ी गढ़वाल के गगवाड़स्यूँ घाटी के ग्राम उज्याड़ी के निवासी उत्कर्ष रावत ने बचपन से ही पायलट बनने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी की प्रवेश परीक्षा दी और पास भी की। एक तरफ उनका चयन यहां हुआ वहीं दूसरी ओर उनका चयन इनसाइट एविएशन के इंडिगो के कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग के कैडेट पायलट प्रोग्राम में हो गया।
उत्कर्ष रावत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल से प्राप्त की है। उत्कर्ष की माता रचना रावत अंग्रेजी की प्राध्यापक हैं वे वर्तमान में हरिद्वार जनपद में कार्यरत हैं। उत्कर्ष के पिता कमल किशोर रावत पौड़ी नगर में अपना व्यवसाय चलाते हैं तथा सोशियल और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं। वहीं, उत्कर्ष ने गुरुग्राम से जमीनी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद साउथ अफ्रीका के 43 एयर स्कूल से उड़ान प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा कर लाइसेंस प्राप्त किया और इसके बाद बैंकाक से एयर बस का प्रशिक्षण प्राप्त किया। अपने तकनीकी प्रशिक्षण के पश्चात उत्कर्ष रावत इंडिगो में एक पायलट के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं, उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया हैं। उत्तर नारी की टीम की ओर से उत्कर्ष रावत को बधाई व शुभकामनाएं।