Thu. Sep 19th, 2024

उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। सुबह से ही पूरे प्रदेश में हल्की बारिश जारी है। वहीं, देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। वहीं, खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायणपुरी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी समेत यमुनोत्री धाम के आसपास के इलाकों में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है। बड़कोट तहसील क्षेत्र में रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है।

बारिश से तापमान 15 डिग्री पर पहुंचा

पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री पर पहुंच गया है। मंगलवार को तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था। ठंड बढ़ने से लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। बारिश से पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हुआ है। पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। माल रोड पर इक्का-दुक्का पर्यटक ही नजर आ रहे हैं।

बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *