झांसी में एक नई चाय की दुकान खुली है। चाय की दुकान खोलना कोई अनोखी बात नहीं है, लेकिन अगर कोई इंस्पेक्टर चाय की दुकान खोले तो चर्चा का विषय बन जाता है। जी हां, झांसी में निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर मोहित यादव ने SSP ऑफिस के पास चाय की दुकान खोली है। RI से विवाद के बाद इंस्पेक्टर मोहित यादव को निलंबित कर दिया गया था और विभागीय जांच शुरू की गई थी।
नहीं लूंगा वेतन, चाय बेचकर चलाऊंगा घर
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने कहा कि परिवार का पेट पालने के लिए उन्होंने यह दुकान खोली है। जांच अधिकारी को लिखे पत्र का कोई जवाब नहीं आया है। मेरा और पत्नी का फोन टैप किया जा रहा है। मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं। ऐसे में कुछ भी हो सकता है। मैंने डीआईजी ऑफिस में यह प्रार्थना पत्र दिया है कि निलंबन अवधि में आधा वेतन भी नहीं लूंगा। अपना खुद का व्यवसाय करूंगा। चाय की दुकान से ही घर का खर्च चलाऊंगा।
थाने में फूट-फूटकर रोया इंस्पेक्टर
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव का 15 जनवरी को पुलिस लाइन में छुट्टी को लेकर आरआई (राजस्व निरीक्षक) से विवाद हो गया था। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आरोप लगाया था कि वह आरआई से छुट्टी मांगने पुलिस लाइन गया था। आरआई ने उसके साथ बदसलूकी की और प्राइवेट पार्ट में लात मारकर भगा दिया। पुलिस लाइन में विवाद के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस बुला ली, जिसके बाद पुलिस उसे नवाबाद थाने ले गई। यहां मोहित शिकायत लिखाने के लिए जमीन पर बैठ गया और फूट-फूटकर रोने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टॉप वीडियो