Mon. Sep 16th, 2024

उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए IRCTC की ओर से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अक्टूबर में श्राद्ध पक्ष के दौरान पुणे महाराष्ट्र से विशेष पितृ छाया एक्सप्रेस चलेगी।

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए पर्यटन विभाग ने पितृ छाया एक्सप्रेस नाम से ‘हमारे पूर्वजों को समर्पित यात्रा’ शुरू की है, जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, पंच प्रयाग और बद्रीनाथ शामिल हैं। पुणे से चलने वाली पितृ छाया एक्सप्रेस से आम जनता को हरिद्वार और पांच प्रयाग (संगम) में तर्पण करने का मौका मिलेगा। अंत में बद्रीनाथ के पास ब्रह्म कपाल में तर्पण किया जाएगा। अक्टूबर में मुंबई से श्री कार्तिक स्वामी, बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा के लिए एक और ट्रेन चलाने की योजना है। इसके लिए www.irctctourism.com/bharat gaurav पर बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगली ट्रेन भोपाल से हरिद्वार तक चलाने की योजना है। इसका नाम गंगा-यमुना एक्सप्रेस रखा गया है। इस यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश, दून, मसूरी, खरसाली और हनोल की यात्रा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *