देहरादून के हरबर्टपुर से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी यामिनी रोहिला को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। हाल ही में उनका जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने नामांकन रद्द किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। अब कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने पर विचार कर रही है।