Wed. Jan 22nd, 2025

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजगंज में हुए हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं. उनके पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बाईपास पर हुई. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था. घटना हांडा बसेहरी नहर के पास हुई. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक मौत की पुष्टि के लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपी बहराच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे. इन्होंने ही साथियों संग मिलकर रामगोपाल पर गोली चलाई थी. घटना के वक्त के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें अब्दुल हामिद की छत पर चार से पांच लोग नजर आ रहे हैं. इसी छत पर रामगोपाल को गोली मारी गई थी.

बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने जिले में खूब बवाल काटा था। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। गुरुवार को महाराजगंज इलाके में इंटरनेट भी बहाल कर दिया गया।