डिजिटल उत्तराखंड: राज्य सरकार अब डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में अहम कदम उठाने जा रही है। इसी कड़ी में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से डिजिटल उत्तराखंड, सिंगल साइन ऑन नाम से पोर्टल खोला जा रहा है।
इसके जरिए आम जनता को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिलेंगी। बिल जमा करने से लेकर एफआईआर दर्ज कराने का काम भी इसी पोर्टल के जरिए किया जा सकेगा।
सीएम धामी आज करेंगे जनता को समर्पित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को इसे जनता को समर्पित करेंगे। धीरे-धीरे राज्य में सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन होती जा रही हैं। विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन करना हो, जमीन की रजिस्ट्री करानी हो या फिर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेना हो, सभी विभागों ने इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाई हैं। इससे आवेदकों को अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
अब आम लोगों की इन समस्याओं के समाधान की दिशा में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कदम बढ़ाया है। इसके लिए डिजिटल उत्तराखंड नाम से पोर्टल बनाया गया है। इसके दो भाग हैं। एक भाग अधिकारी वर्ग के लिए है। इसमें ई-ऑफिसर, आईएमएफ, सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री की घोषणा, पीएम गतिशक्ति आदि से जुड़े विषय शामिल हैं, जिन पर एक क्लिक पर ताजा जानकारी देखी जा सकेगी।
अधिकारियों को अलग से पासवर्ड दिया जाएगा
इससे यह भी पता चलेगा कि कौन सी योजना किस स्तर पर चल रही है और कौन सा काम किस स्तर पर लंबित है। इसके लिए अधिकारियों को अलग से पासवर्ड दिया जाएगा। दूसरा हिस्सा आम जनता के लिए रखा गया है, जो वेबसाइट खोलते ही दिखाई देगा। इसमें बिलों के भुगतान, सीएम हेल्पलाइन, हेल्थ एंड वेलनेस, हाउस ऑफ हिमालया, इन्वेस्ट उत्तराखंड, भू अभिलेख और एफआईआर की सुविधा दी गई है।
इसमें सभी विभागों की टेंडर प्रक्रिया की भी व्यवस्था की गई है, ताकि काम में पारदर्शिता रहे। यह भी देखा जा सकेगा कि किस विभाग में कितनी नई नियुक्तियां होनी हैं। भविष्य में वाहन और अन्य लाइसेंस के आवेदन के साथ ही अन्य सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।