जासं, रामनगर. कॉर्बेट नेशनल पार्क बुकिंग: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में जून में रात्रि विश्राम या ढिकाला कैंटर सफारी करने का प्लान बना रहे हैं तो मौसम देखकर आएं। 1 से 15 जून के बीच आने वाले पर्यटकों को दो दिन पहले बुकिंग करानी होगी। उसमें भी अगर मानसून के कारण रात्रि विश्राम या कैंटर सफारी कैंसिल होती है तो विभाग पर्यटकों को पैसे वापस नहीं करेगा।
लगभग जून से मानसून काल शुरू माना जाता है। ऐसे में मानसून सीजन में पर्यटन गतिविधियों को लेकर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विभाग अलर्ट रहता है। क्योंकि मानसून के दौरान जंगल में नदी-नाले उफान पर होते हैं। सफारी के रास्ते बंद हो जाते हैं।
15 जून से मानसून आने के कारण कॉर्बेट और ढिकाला पर्यटन जोन में कैंटर सफारी में रात्रि विश्राम की सुविधा बंद हो जाती है। इसलिए मानसून को देखते हुए विभाग 1 से 15 जून के बीच कॉर्बेट आने वाले पर्यटकों के लिए दो दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग करेगा।
अगर कोई पर्यटक 1 और 2 जून को कॉर्बेट में रात्रि विश्राम करना चाहता है तो उसे 30 मई को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। अगर उसे 3 और 4 जून को आना है तो उसे 1 जून को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।