Mon. Sep 16th, 2024

हरिद्वार: हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। केमिकल फैक्ट्री में आग लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं।

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने किया विकराल रूप: गौरतलब है कि हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें और धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा है। हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी।

आग पर काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी: जिसके बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हमारा ध्यान आग बुझाने पर है, उन्होंने कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि आग आसपास और न फैले। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हरिद्वार के जिला अस्पताल भेजा गया है, लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं है।