Mon. Sep 16th, 2024

प्रदेश में बना बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड। उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) ने बिजली उत्पादन में अपने पुराने सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त। 25 अगस्त को यूजेवीएनएल ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन 26.01 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड बनाया है। यूजेवीएनएल ने अपने 18 अगस्त को बनाए 25.99 मिलियन यूनिट के रिकॉर्ड बिजली उत्पादन को भी पीछे छोड़ दिया है।

बिजली उत्पादन के लिहाज से यूजेवीएनएल के लिए मौजूदा साल बेहतर साबित हो रहा है। खासतौर पर अगस्त महीने में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बने है। 13 अगस्त को 25.97 एमयू का रिकॉर्ड बना। ये रिकॉर्ड 18 अगस्त को 25.99 एमयू के रूप में टूटा। अब 25 अगस्त के 26.01 एमयू के नए रिकॉर्ड ने बिजली उत्पादन की दिशा में नया कीर्तिमान बनाया है। छिबरो पावर हाउस ने 19 अगस्त को 4.937 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया, जो इस प्लांट का अभी तक का एक दिन का सबसे अधिक बिजली उत्पादन है। इससे पहले छिबरो में 2022 में सबसे अधिक 4.935 एमयू बिजली बनी थी।

पहली बार 26 एमयू को पार कर गया उत्पादन

यूजेवीएनएल के गठन के बाद पहली बार बिजली उत्पादन 26 मिलियन यूनिट को पार कर गया है। आज तक कभी भी बिजली उत्पादन का आंकड़ा यहां नहीं पहुंचा था। बिजली उत्पादन सर्दियों में न्यूनतम स्तर सात से नौ एमयू तक पहुंच जाता है। गर्मियों में 15 से 20 एमयू के बीच रहता है।

कहां कितना उत्पादन

छिबरो 4.903, खोदरी 2.182, ढकरानी 0.453, ढालीपुर 1.198, कुल्हाल 0.730, व्यासी 2.930, मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) 2.259, मनेरी भाली द्वितीय (धरासु) 6.723, चीला 3.016, खटीमा 0.870, पथरी 0.364, मोहम्मदपुर 0.139, ग्लोगी 0.0278, दुनाव 0.0135, काली गंगा प्रथम 0.057 एमयू (मिलियन यूनिट)।

उत्तराखंड की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाने को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रिकॉर्ड बिजली उत्पादन किया गया है। इसका पूरा श्रेय कर्मचारियों-अधिकारियों की मेहनत को जाता है।