एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या के लिए एक शख्स को हायर किया, बाद में उस कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उसी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी जिसने उसे हायर किया था। अब इस मामले का खुलासा हो गया है।
उत्तराखंड के देहरादून में एक प्रॉपर्टी डीलर का अपने ही पार्टनर को खत्म करने का प्लान उल्टा पड़ गया। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या के लिए एक शख्स को हायर किया, बाद में उस कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उसी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी जिसने उसे हायर किया था। प्रॉपर्टी डीलर के बिजनेस पार्टनर ने सच उगलवाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को 10 करोड़ रुपये की पेशकश की। पैसों के लालच में कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उसे हायर करने वाले शख्स की हत्या कर दी।
कहानी देहरादून की है। यहां दो बिजनेस पार्टनर मंजेश कुमार और संजय सिंह उर्फ फौजी मिलकर बिजनेस करते थे। बिजनेस में विवाद की वजह जमीन का एक टुकड़ा बन गया। संजय इस जमीन के टुकड़े में 50 फीसदी हिस्सा मांग रहा था और मंजेश उसे ये हिस्सा नहीं देना चाहता था। विवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए मंजेश ने संजय को खत्म करने की योजना बनाई और कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया। कॉन्ट्रैक्ट किलर अर्जुन को संजय की हत्या की जिम्मेदारी दी गई। जब संजय ने अर्जुन को 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया तो अर्जुन ने मंजेश का पर्दाफाश कर दिया और खुद संजय के साथ काम करने लगा। संजय ने मंजेश को खत्म करने की जिम्मेदारी अर्जुन को दी।
पार्टी में बुलाकर मार डाला
29 नवंबर को अर्जुन ने मंजेश को देहरादून के पटेल नगर में अपने दोस्त सचिन के किराए के मकान में पार्टी में बुलाया। यहां साजिश के तहत अर्जुन और सचिन ने पहले मंजेश को खूब शराब पिलाई और जब वह ज्यादा नशे में हो गया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मंजेश की सोने की चेन, अंगूठी और कार की चाबी अपने दोस्त अफजल मलिक को देकर फरार हो गए।
अगली सुबह पुलिस ने सचिन के घर से मंजेश का शव बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले आरोपी सचिन को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया और अफजल मलिक के साथ संजय सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के पास से मृतक का सामान बरामद किया है।