Wed. Dec 4th, 2024

चंडीघाट पुल और हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे के धीमे निर्माण कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडेय नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर एनएचएआई के अधिकारियों और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के लिए लेबर, मशीनरी बढ़ाने और गुणवत्ता से समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। कहा कि हाईवे प्रोजेक्ट में अनावश्यक विलंब करने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडेय ने सोमवार को निर्माणाधीन चंडीघाट पुल तथा हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। कहा कि हाईवे चारधाम यात्रा सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों और शहरों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि हाईवे पर यात्रा सरल, सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए सभी अधिकारी मिलकर कार्य समय पर पूरा कराएं। कहा कि निर्माण कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग की जाएगी। कहा कि अधिकारी चरणबद्ध साप्ताहिक कार्य योजना बनाकर पेश करें और उसी के अनुसार कार्य करें। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कहा कि निर्माण कार्य किसी भी प्रकार से बाधित न हों। उन्होंने पीडी एनएचएआई सरफराज उर रहमान, प्रदीप गुसाईं और संबंधित निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों को निर्माण गति तेज करने के लिए लेबर और मशीनरी बढ़ाने और समयबद्धता व गुणवत्ता से काम पूरे करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसई लोनिवि. धीरेंद्र प्रताप सिंह, ईई लोनिवि दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

पुल पर रहता है लोड

चंडीघाट पर पुराना पुल पहले से चालू है। उत्तर प्रदेश, कुमाऊं और गढ़वाल से आने वाले और देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, दिल्ली आदि राज्यों को जाने वाले वाहनों का पूरा भार इसी पुल पर रहता है। करीब 1150 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण चल रहा है। अभी पुराने पुल पर ट्रैफिक का भार पड़ रहा है।

आए दिन लगता है जाम

चंडी चौक फ्लाई ओवर कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला मार्ग है। इसी मार्ग से कुमाऊं की ओर वाहन आते और जाते है। हरिद्वार में स्नान पर्व के दौरान चंडी चौक पर लंबा जाम लगता है। इसके अलावा भी मार्ग सिंगल लाइन होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

जनवरी 2025 में पुल को खोलने की संभावना

चंडीघाट स्थित गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा करने का दावा किया गया है। पुल का निर्माण काम पूरा होने और सुरक्षा ऑडिट करने के बाद नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया जनवरी 2025 में पुल से वाहनों का संचालन शुरू करेगा। नए पुल का निर्माण होने के बाद ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *