Fri. May 9th, 2025

CISCE 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 10वीं और 12वीं के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। उत्तराखंड में 10वीं की परीक्षा में 7577 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 4024 लड़के और 3553 लड़कियां शामिल थीं।

12वीं में 5441 परीक्षार्थी थे। जिसमें 2779 लड़के और 2662 लड़कियां शामिल थीं। 10वीं में 99.13 फीसदी और 12वीं में 99.38 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। इस बार भी लड़कियों ने परीक्षा में बाजी मारी है।

10वीं में 99.41 फीसदी लड़कियां पास हुईं। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.88 फीसदी रहा। वहीं, बारहवीं में 99.66 फीसदी लड़कियां और 99.10 फीसदी लड़के पास हुए।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ब्राइटलैंड्स के सारांश मित्तल बारहवीं कक्षा में 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने फिजिक्स और बायोलॉजी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जबकि गणित और अंग्रेजी में उनके 99 अंक हैं।

उनके पिता डॉ. शशांक मित्तल हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं और मां डॉ. नितिका मित्तल बाल रोग विशेषज्ञ हैं। वह सहस्त्रधारा रोड पर हीलिंग टच नाम से अपना अस्पताल चलाते हैं। सारांश भी अपने माता-पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहते हैं। वह फिलहाल नीट की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ाई के अलावा उनकी रुचि टेनिस और पियानो में है।

ऋषिकेश में आरपीएस का दबदबा

ऋषिकेश: सीआईएससीई कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल (आरपीएस) ने एक बार फिर ऋषिकेश में दबदबा कायम किया।

आरपीएस के 10वीं के छात्र विराट कुमार राव ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में टॉप किया है और 12वीं के छात्र कृष्णा अग्रवाल ने 97.75 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में टॉप किया है। आरपीएस के छात्रों ने लगातार 12वीं बार शहर में टॉप किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *