Thu. Nov 21st, 2024

पौड़ी से दिल्ली जा रही कोटद्वार डिपो की रोडवेज बस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोटद्वार से करीब 13 किमी पहले बस अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से टकराकर खाई में जा गिरी।

घटना के समय रोडवेज बस में 32 यात्री सवार थे। बस को खाई में जाता देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस रेलिंग में फंस गई और खाई में नहीं गिरी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि दुगड्डा से कोटद्वार की ओर जा रही बस जब आमसौड़ के पास दो पुलिया क्षेत्र में पहुंची तो सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस मलबे पर फिसलने लगी। इस दौरान बस कई मीटर तक फिसलकर खाई में चली गई।

डिपो प्रभारी सुनील चौहान ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री, चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। बस को नुकसान पहुंचा है। यात्रियों को गंतव्य तक भेजने के बाद बस की मरम्मत कराई जा रही है।