ऊधमसिंह नगर: शनिवार देर रात बाजपुर में केलाखेड़ा पुलिस और लकड़ी तस्कर के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार
मड़िया हट्टू केलाखेड़ा निवासी तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर अपने साथी करन सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैरिया दौलत थाना केलाखेड़ा क्षेत्र की ओर भाग रहा था। केलाखेड़ा थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बैरिया चौकी प्रभारी नरेश सिंह को फोर्स के साथ बैरिया की ओर जाने वाले रास्ते पर सतर्क रहने और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए और खुद गुलरभोज बांध से किरतोवालिया गांव जाने वाले रास्ते पर बंधे पर खड़े हो गए। कुछ देर बाद बांध की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ने बाइक सवार पर फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार छिंदर सिंह घायल हो गया।
तस्कर के पैर में गोली लगी
तुरंत ही घायल तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए 112 वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया। इससे पहले मुठभेड़ स्थल पर छिन्दर के कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल व 32 बोर के 4 जिंदा कारतूस व 2 खाली कारतूस भी बरामद किए गए। मुठभेड़ को लेकर केलाखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुठभेड़ में लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर एक पुराने मामले में वांछित चल रहा है। आरोपी के पास से 4 जिंदा कारतूस, 32 बोर की एक पिस्टल व दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी पर वन कर्मियों पर हमला, लकड़ी चोरी जैसे मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।