आखिर क्रिकेट फैंस जिस समय का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो जल्द ही आने वाला है। जी हां, एक बार फिर 8 साल बाद साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए कुछ देशों ने टीमों की घोषणा कर दी है तो कुछ ने अभी औपचारिकताएं पूरी की हैं।
8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है
आपको बता दें कि पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेली गई थी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये ट्रॉफी जीती थी। अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है।
भारत ने टीम का ऐलान नहीं किया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट शुरू होने में अभी करीब 25 दिन बाकी हैं और ICC ने 12 जनवरी तक टीमों का ऐलान करने की डेडलाइन बताई थी, लेकिन अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इसके लिए आईसीसी से कुछ समय मांगा है और 19 जनवरी तक टीम का ऐलान कर सकता है।
अभी तक इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है, जबकि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने टीमों का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी द्वारा टीम लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी है। ऐसे में सभी क्रिकेट बोर्ड आने वाले एक-दो हफ्ते में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों का ऐलान कर सकते हैं।