Wed. Feb 5th, 2025

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बदायूं जिले का रहने वाला 19 वर्षीय आरोपी ने शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने की नीयत से सौरभ को रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र भेजा था।

पुलिस के मुताबिक रविवार को यूट्यूबर सौरभ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे रंगदारी के लिए एक पत्र मिला है। पैसे न देने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहे करण बिश्नोई नाम के व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये मांगे।

पत्र में लिखा था कि अगर पांच दिन में पैसे नहीं दिए गए तो सौरभ और उसके परिवार को जान-माल का नुकसान हो सकता है। गैंग से बात करने के लिए इंस्टाग्राम आईडी karanbishnoi5672 भी दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के अंदर ही आरोपी अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम थानपुर, थाना फैजगंज, जिला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया। अरुण को रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी में सौरभ जोशी के आवास के पास से पकड़ा गया।