Thu. Nov 21st, 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट में ‘पैसेंजर टर्मिनल भवन’ का उद्घाटन किया। उन्होंने दून-अल्मोड़ा हेली सेवा का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि जल्द ही राज्य में तीन और स्थानों खरसाली (यमुनोत्री), गौचर और जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। ये तीनों सेवाएं सीएम उड़न खटोला योजना के तहत सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से संचालित होंगी।

हेलीपोर्ट पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि दून-अल्मोड़ा हवाई सेवा के लिए राज्य सरकार लंबे समय से प्रयास कर रही थी। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई इस हेली सेवा से जहां एक ओर पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार-स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा। इससे पहले गौचर, श्रीनगर, चिन्यालीसौड़, मुनस्यारी, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ के लिए सेवाएं चल रही हैं। सहस्त्रधारा हेलीपैड का भी विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हवाई सेवाएं बढ़ने से निश्चित रूप से सभी को लाभ मिलेगा। यह सेवा न केवल बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी बल्कि हम सभी के जीवन में बेहतर बदलाव भी लाएगी।