उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को अपनी अंतिम बैठक के बाद नौ सदस्यीय पैनल ने कहा कि UCC की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और मसौदा छपने के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि उत्तराखण्ड स्थापना दिवस 9 नवंबर को इसे लागू किया जाएगा।
UCC कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने मीडिया को बताया कि समान नागरिक संहिता के लिए कमेटी का गठन किया गया था जिसकी पहली बैठक फरवरी 2024 में तथा आखिरी बैठक सात अक्टूबर को हुई। यूनिफॉर्म सिविल कोड में जो प्वाइंट बचे हुए थे उन पर सात अक्टूबर को चर्चा हुई थी और जल्द ही नियामवली को प्रिंटिंग के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद उत्तराखण्ड सीएम धामी को सौंपा जाएगा। इस संबंध में धामी जी से 9 नवंबर को लेकर बातचीत की गई। लिहाजा बाकी प्रक्रियाओं को अपनाते हुए लागू किया जाएगा।
उत्तराखंड बनेगा पहला राज्य
आज़ादी के बाद उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। पैनल प्रमुख शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि कई दौर की बैठकों के बाद कमेटी नियमों और विनियमों को अंतिम रूप देने में सफल रहे हैं। जल्द ही इसकी प्रिंटिंग कर ली जाएगी और फिर यह रिपोर्ट सीएम धामी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद राज्य सरकार आगे के कदम उठाएगी और इसे प्रदेश में लागू करने का आखिरी निर्णय लिया जाएगा।