उत्तराखंड का एक और सपूत देश की सेवा करते हुए मणिपुर में शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि सोमवार 12 अगस्त को मणिपुर में उग्रवादियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में चंपावत के सपूत गुणनंदन चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे शहीद हो गए। गुणनंदन चौबे मूल रूप से लोहाघाट के सुई गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक गुणनंदन चौबे असम राइफल्स में वारंट ऑफिसर के पद पर थे। इन दिनों वह मणिपुर में ड्यूटी पर थे। गुणनंदन चौबे मूल रूप से चंपावत जिले के सुई गांव के रहने वाले हैं। हालांकि फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शहीद गुणनंदन चौबे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
शहीद गुणनंदन चौबे का अंतिम संस्कार कहां किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। गुणनंदन चौबे की शहादत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उनके घर में मातम छा गया। शहीद के पार्थिव शरीर को असम राइफल कैंप में रखा गया है। जल्द ही शहीद चौबे का पार्थिव शरीर वहां से भेजा जाएगा। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आसपास रहने वाले लोग और परिवार के लोग शहीद के पैतृक गांव पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।